

मोगा, 21 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
स्थानीय न्यू टाउन गली नं 9 व उसके साथ लगती गलियों में 41 लाख रुपए की लागत से सड़कों पर प्रीमिक्स डालने के कार्य की शुरूआत हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा करवाई गई। इस मौके पर नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, संजय शर्मा, अवतार सिंह, एडवोकेट रिशभ गर्ग, पार्षद अरविंदर सिंह हैप्पी कानपुरिया, मिलाप सिंह, आदेश इन्द्र सहगल, मनोज जैसवाल, राकेश जैसवाल के अलावा वार्ड निवासी मौजूद थे। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि 9 न्यू टाउन क्षेत्र व इसके साथ लगती गलियों में आवाजाई अधिक होने कारण इस रोड की हालत खराब हो चुकी थी। इसलिए पहल के आधार पर इस एरिया के कार्यों को मुकम्मल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोगा हलके के निवासियों से किया गया एक एक वायदा को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों को पहल के आधार पर करवाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उनके ध्यान में लाया जाए, ताकि उस समस्या को पहल के आधार पर हल करवाया जा सके। इस मौके पर वार्ड निवासियों ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा व नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी का न्यू टाउन क्षेत्र के विकास कार्यों की शुरूआत करवाने पर उनका धन्यवाद करते हुए उन्हें फूलों के हार व सिरोपा देकर सम्मानित किया।

