

मोगा, 27 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
वार्ड नंबर 15 के अंतर्गत आते कोटकपूरा रोड पर रेलवे लाइन के साथ वाली सडक़ पर प्रीमिक्स डालने के कार्य की शुरूआत, रविवार को हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा करवाई गई। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, आप के शहरी अध्यक्ष प्रेम चंद चक्की वाले, पार्षद प्रवीण कुमार तिवाड़ी, ब्लाक अध्यक्ष राकेश मिड्डा, दविंदर तिवाड़ी, राकेश सितारा, सोनू अरोड़ा, राजवीर के अलावा वार्ड निवासी मौजूद थे। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि कोटकपूरा रोड से रेलवे लाइन के साथ वाली सडक़ पर प्रीमिक्स डालने के कार्य की शुरूआत होने से अकालसर रोड से कोटकपूरा बाईपास तक जाने का रास्ता बढिय़ा हो जाएगा। जिससे लोगों को आने जाने में सुविधा होगी। उन्होंने वार्ड निवासियों को कहा कि अगर उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वो उनके ध्यान में लाई जाए। ताकि उस समस्या का पहल के आधार पर हल किया जा सके। इस दौरान वार्ड निवासियों ने हलका विधायक व मेयर का वार्ड के विकास कार्यों की शुरूआत करवाने पर धन्यवाद किया।

