बाघापुराना/ मोगा 12 दिसंबर (संदीप दिप्पी/ रिक्की आनन्द)
आइए पहले आप जरा इस वीडियो पर नजर डाल लें :
बाघापुराना के BDPO दफ्तर के बाहर, राजनीतिक पार्टियों के लोग अंदर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से दरवाजा खोलने के लिए तकरार करते हुए। (संदीप दिप्पी/ रिक्की आनन्द)
यह दुखद नजारा है जिला मोगा के कस्बा बाघापुराना के प्रमुख चौक का। जहां पर एकत्रित इन लोगों द्वारा इस चौक में चक्का जाम किया गया है। ये प्रदर्शनकारी कोई गैर नहीं हैं, ये लोग जिला मोगा के ही हैं। और ये लोगों का जमावड़ा, आप अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं, ये नजारा है बाघापुराना के BDPO दफ्तर के बाहर का। दरअसल 21 दिसंबर को होने वाले नगर कौंसिल चुनावों के लिए आज 12 दिसंबर, नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है। और इन प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी, सत्ताधारी सरकार के दबाव में उनकी पार्टी के लोगों के नामांकन पत्र नहीं ले रहे हैं।
और जैसे जैसे नामंकन पत्र दाखिल न होने की बात फैली, तो यहां बाघापुराना के चौक में विभिन राजनीतिक पार्टियों के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित होने लगी। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान डॉ सीमान्त गर्ग को भी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की हिमायत में मजबूरन बाघापुराना का रुख करना पड़ा। इसके साथ ही अन्य पार्टियों के लोग भी बड़ी संख्या में यहाँ एकत्रित हो गए। मीडिया के समक्ष भाजपा के जिला प्रधान डाक्टर सीमांत गर्ग ने जहां सत्ताधारी पार्टी पर गंभीर अआरोप लगाए, वहीं बाघापुराना से शिअद (बादल) के नेता सुखजीत मालाह ने भी आम आदमी पार्टी व मौजूद प्रशासन को आड़े हाथों लिया। क्या कहना था डॉक्टर सीमान्त व सुखजीत मालाह का, आइए आप भी सुनलें :