logo

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी ! सेना के सम्मान में भाजपा की तिरंगा यात्रा 17 मई को : डा. सीमांत !!

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी ! सेना के सम्मान में भाजपा की तिरंगा यात्रा 17 मई को : डा. सीमांत !!

मोगा, 16 मई (मुनीश जिन्दल)

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों द्वारा हमारे निर्दोष 26 लोगों को गोलियां मारकर शहीद किया गया था। जिसके बाद देश में आक्रोश की लहर चल रही थी तथा केन्द्र सरकार पर 140 करोड़ लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि केन्द्र सरकार अब पाकिस्तान के साथ निर्णायक कार्रवाई करे। केन्द्र अपने दृढ़ निश्चिय के चलते भारत की तीनों सेनाओं तथा सुरक्षा उच्चाधिकारियों के साथ लगातार बैठकों का सिलसिला बनाए हुए था तथा पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए एक ठोस रणनीति बनाई जा रही थी। जिसको लेकर भारत सरकार ने पाकिस्तान द्वारा 7 मई 2025 को पाकिस्तान द्वारा ड्रोन मिजाइलों द्वारा हमारे सीमावर्ती पंजाब, राजस्थान, गुजरात के कई स्थानों पर ड्रोन मिजाइलें भेजी गई। जिसको भारत के एस 400, सुरक्षा कवच ने हवा में ही पाकिस्तान के ड्रोन व मिजाइलों को नष्ट कर दिया। जिसके एक घंटे बाद भारत ने पाकिस्तान में बने आतंकवादी शिविरों पर स्टीक हमला किया। जिससे पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी ठिकानों के साथ साथ कश्मीर पी.ओ.के. में भी जबरदस्त हमले करके सैकड़ों आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया। जिसके बाद तीन दिन भारत में पाकिस्तान के हमलों का बखूबी जबाव दिया। भारत के इस जबावी हमले में आतंकी संगठनों जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तोयबा, डिजबुल मुजाहिदीन को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया। जिससे आतंकवादियों की भारत के हमलों में कमर टूट गई।

पाकिस्तान इन हमलों के बाद अमेरिका व दूसरे देशों के पास गिड़गिड़ाने लगा कि भारत को हमले करने से रोका जाए तथा पाकिस्तान के सैनिक अधिकारियों ने हमारे सैनिक अधिकारियों को हमले रोकने व बातचीत से इस मसले का हल करने के लिए गुहार लगाई। जिसके बाद भारत ने भी इसका मकबूल जबाव दिया, ताकि पाकिस्तान के साथ बिना युद्ध किए, इस मसले का हल किया जा सके। भारत के ‘आपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी के बाद भाजपा ने राष्ट्रिय स्तर पर देश के सभी जिला हैड क्वार्टरों पर सेना के सम्मान के लिए ‘तिरंगा यात्रा’ निकालने की घोषणा की। उसी कड़ी के तहत मोगा में भी भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग के नेतृत्व में मोगा जिला के सभी मंडलों व भाजपा के पदाधिकारियों की एक बैठक भाजपा के जिला दफ्तर में बुलाई गई तथा इस मोटर साइकिल तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर देश के सेना के जवानों को पूरा मान सम्मान देने की बात कही, जिन्होंने अपनी जाने हथेली पर रखकर भारत की सुरक्षा को यकीनी बनाया। डा. सीमांत गर्ग ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा में मोगा जिले की समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों, समूह एन.जी.ओ. के पदाधिकारी को भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया। उन्हें यह भी कहा गया है कि सभी पदाधिकारी मोटर साइकिल, स्कूटर, एक्टिवा स्कूटरी, कार आदि पर भी आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा सांय साढ़े पांच बजे पुरानी दाना मंडी भारत माता मंदिर से शुरू होकर चेंबर रोड, नेहरू पार्क रोड, न्यू टाउन, आर्य स्कूल रोड, देव होटल, सिविल अस्पताल रोड होते हुए मेन बाजार, प्रताप रोड चौक, डा. शाम लाल थापर चौक, मैजिस्टक चौक पहुंचेगी, जहां से यह यात्रा रेलवे पुल से होती हुई शहीदी पार्क में संपन्न होगी, जहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इस अवसर पर महामंत्री विक्की सितारा, उपाध्यक्ष सोनी मंगला, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, यूथ उपाध्यक्ष कशिश धमीजा, प्रवासी सैल के इंचाज विजय मिश्रा, महिला मोर्चा की सीनियर नेता गीता आर्य, मंडल अध्यक्ष भूपिंदर हैप्पी, मंडल अध्यक्ष उमाकांत सिंह, शशिकांत, मंडल अध्यक्ष बाघापुराना दीपक तलवाड़, आई.टी. सैल इंचाज मुकेश शर्मा, राजेन्द्र गाबा, सुकेश सूद, हेमंत सूद, जङ्क्षतदर चड्ढा, सुरिंदर सिंह, कमल घारू, सुखा सिंह, सतिंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, अमरीक सिंह, सुखबीर सिंह, बलजीत सिंह, बलवंत सिंह, अजीतवाल मंडल अध्यक्ष अमरीक सिंह, समाध भाई मंडल अध्यक्ष सुखबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!