logo

नगर कौंसिल व नगर पंचायत चुनावों में ‘आप’ ने धक्केशाही व गुंडागर्दी की सभी हदें की पार : डा. सीमांत !

नगर कौंसिल व नगर पंचायत चुनावों में ‘आप’ ने धक्केशाही व गुंडागर्दी की सभी हदें की पार : डा. सीमांत !

मोगा, 12 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) : 

‘पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायत के चुनावों के लिए जिला मोगा के कस्बा बाघापुराना, कस्बा धर्मकोट व कस्बा फतेहगढ़ पंजतूर में जो आम आदमी पार्टी ने धक्केशाही व गुंडागर्दी दिखाते हुए विरोधी पार्टियों को नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने दिए, वह आने वाले एमी के लिए एक मिसाल बनेगा तथा आम आदमी पार्टी के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भी इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे’। उक्त शब्दों का प्रगटावा भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने वीरवार को बाघापुराना के बी.डी.ओ दफ्तर में भाजपा के 15 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरने के समय बी.डी.ओ दफ्तर में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अंदर न जाने देने समय पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रकट किए। 

इस अवसर पर उसके साथ भाजपा जिला महामंत्री विक्की सितारा, बाघापुराना के मंडल अध्यक्ष दीपक तलवाड़, प्रदीप तलवाड़, डा. गुलशन, मंडल अध्यक्ष मोगा अमित गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भूपिंदर हैप्पी, हेमंत सूद, जतिंदर चड्ढा, छिंदरपाल, सुरिंदर सिंह, जतिन बठला, गगनदीप, रोशन सिंह, बावा, सुखा सिंह, कुलदीप कौर, चरणजीत कौर, ममता रानी, राज हंस, गगनदीप लूंबा, सुरिंदरपाल, मनविंदर के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। डा.सीमांत ने कहा कि आम आदमी पार्टी गुंडागर्दी व धक्केशाही से चुनाव जीतना चाहती है, ताकि मुख्यमंत्री भगवंत मान व पार्टी सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल को चुनाव जीतकर अपनी लोकप्रियता दिखाकर अपनी कुर्सी बचा सकें। उन्होंने कहा कि धक्केशाही व गुंडागर्दी से जीते गए चुनाव अधिक देर नहीं रहते हैं तथा आने वाले समय में आम आदमी पार्टी को इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। 

डा.सीमांत ने कहा कि आज जो गुंडागर्दी आम आदमी पार्टी व पुलिस प्रशासन ने की है, उसकी रिपोर्ट बनाकर भाजपा हाईकमान को भेज दी गई है, ताकि भाजपा इन रिपोर्टों पर आने वाले समय में कार्रवाई करके चुवनाव कमीशन को सारी घटनाओं के बारे में जानकारी दे सके। उन्होंने कहा कि यदि गुंडागर्दी व धक्केशाही से ही चुनाव जीतने हैं तो फिर चुनाव करवाने का कोई अर्थ नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि तीन-चार महीने पहले जो पंचायतों के चुनाव पंजाब में करवाए गए थे, उसमें भी आम आदमी पार्टी ने जो गुंडागर्दी की थी, उसको लोग अभी भुला नहीं पाए थे कि नगर कौंसिलों के चुनावों में तो आम आदमी पार्टी ने धक्केशाही की सारी हदें पार कर दी हैं। 

भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग अन्य पार्टी अधिकारियों के साथ बाघापुराना में सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए। (छाया: डैस्क) 

उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र में ऐसी गुंडागर्दी व धक्केशाही करना एक गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि ऐसे करने से लोकतंत्र का कोई आधार नहीं रह जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के समूह पदाधिकारी व कार्यकर्ता दूसरी विरोधी पार्टियों के साथ बाघापुराना चौक में भी धरना लगाकर सरकार व पुलिस प्रशाासन के विरुद्ध नारेबाजी भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को न तो लोकतंत्र के बारे में जानकारी है तथा न ही वह चुनावों में हार का सामना करने की हिम्मत रखती है। इसलिए वह सरेआम धक्केशाही करके विरोधियों के नामांकन पत्र दाखिल न करने देकर चुनावों को एक तरफा जीतने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी की इस धक्केशाही का सख्त विरोध करती है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *