मोगा,12 दिसंबर (ब्यूरो रिपोर्ट) :
विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डॉ अमनदीप ने अपने हलके के गांव महेशरी के सरपंच परमवीर सिंह व पंचायत सदस्यों को गांव के गंदे पानी के निकास के लिए 4 लाख रुपए की ग्रांट का चैक सौंपा। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि आने वाले समय दौरान गांव के और विकास कार्य भी बड़े स्तर पर करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार गांवों व शहरों के विकास कार्य पूरे जोर शोर से करवाने में लगी हुई है तथा विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जा रही है। उन्होंने गांव निवासियों को कहा कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या है, तो वह अपनी समस्या उनके या गांव के सरपंच के ध्यान में लाएं। ताकि उस समस्या का हल पहल के आधार पर किया जा सके। इस मौके पर सरपंच परमवीर सिंह व पंचायत सदस्यों ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का गांव के गंदे पानी के निकास के लिए ग्रांट का चैक सौंपने पर धन्यवाद किया।