
मोगा, 31 मई, (मुनीश जिन्दल)
‘नशा मुक्ति यात्रा नशे के खात्मे में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है, और लोग तेजी से इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। यह राज्य सरकार की एक पहल है, जिसके माध्यम से लोगों से सीधा संपर्क स्थापित किया जा रहा है, और राज्य से नशे को पूरी तरह से खत्म करने में बड़े पैमाने पर मदद मिल रही है’। यह विचार विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने खुखराना, चोटियां कलां, दौलतपुरा नवां में नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत नशा मुक्ति यात्रा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने गांव की क्लबों व लोगों से राज्य से नशे के खात्मे के लिए सरकार के प्रयासों को अधिक से अधिक सहयोग देने और ग्रामीणों को नशे के खिलाफ चल रही जंग में एकजुट होकर सरकार का साथ देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गांव की पंचायतों से अपील की कि वे नशे के आदी लोगों को सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों में लाकर नशा मुक्ति करवाएं। पंजाब सरकार के प्रयासों के कारण नशा तस्कर या तो जेलों में हैं, या फिर पंजाब छोड़कर भाग गए हैं। अब यह मुहिम जमीनी स्तर पर, यानी गांवों और वार्डों में शुरू हो गई है, जिसे नशा मुक्ति यात्रा का नाम दिया गया है, जिसे लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से नशा मुक्ति अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशा मुक्त पंजाब बनाने में प्रशासन और पुलिस विभाग का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत से छुड़ाकर, अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए पंजाब सरकार के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं और आम लोगों का भी यह फर्ज बनता है कि वे पूरी निष्ठा से सरकार का साथ दें, ताकि नशा उन्मूलन अभियान के कारगर नतीजे सामने आ सकें। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि नशे के खिलाफ लड़ाई में सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है और पुलिस भी निष्पक्षता से कार्रवाई करती है।