logo

भाजपा की तीन दिवसीय प्रदर्शनी 18, 19 व 20 जून को : मंजीत सिंह राय/ डा. सीमांत गर्ग !!

भाजपा की तीन दिवसीय प्रदर्शनी 18, 19 व 20 जून को : मंजीत सिंह राय/ डा. सीमांत गर्ग !!

मोगा, 16 जून (मुनीश जिन्दल)

“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2014 में देश की सत्ता संभालने के बाद जो देश के गरीब, जरूरतमंद व आम लोगों के लिए नई नई योजनाएं बनाकर उसका लाभ लाभपात्रों को जमीनी स्तर पर उपलब्ध करवाया है, उसके बारे में पूरे देश में लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों संबंधी जानकारी देने के लिए अलग अलग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। जिनमें मोगा जिले में 18, 19 व 20 जून को प्रधानमंत्री की 11 वर्ष की उपलब्धियों बारे जानकारी देने के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, डाकघर व अन्य जगहों पर उपलब्धियों बारे प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री की उपलब्धियों बारे आम लोगों को जानकारी मिल सके”। उक्त विचार भाजपा के जिला सह प्रभारी मंजीत सिंह राय तथा भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने पुरानी दाना मंडी स्थित भाजपा के जिला दफ्तर में मंडल के समूह जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर मोगा के गांव लंडेके में दूसरी राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पुरुष व महिलाओं को सिरोपा डालकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर सीनियर नेता निधड़क सिंह बराड़, आई.टी. सैल इंचार्ज मुकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुखबीर सिंह, मंडल अध्यक्ष गुरचरण सिंह, मंडल अध्यक्ष सोनी भट्टी, मंडल अध्यक्ष बाघापुराना दीपक तलवाड़, सुकेश सूद, मंडल अध्यक्ष शशिकांत पांडे, गगन लूंबा, रविंदर ग्रोवर, हैप्पी ढेसी, जगसीर सिंह, अमनदीप मदान, मंडल अध्यक्ष चमन लाल समालसर, जतिंदर चड्ढा, सतपाल वत्स, नरेन्द्र सिंह, हेमंत सूद, गुलशन कुमार, विशाल कुमार, अमनप्रीत कौर, नरिंदरपाल सिंह, गुरमीत सिंह, सचिन गर्ग आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। पार्टी के जिला सह प्रभारी मंजीत सिंह राय तथा जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने बताया कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री द्वारा लोगों की भलाई के लिए शुरू की गई योजनाओं से देश के गरीब लोगों का आर्थिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए शुरू की गई योजनाएं जन धन योजना, उज्जवला स्कीम, डिजीटल इंडिया, आयूषमान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत योजना, सौभाग्य योजना, वैंडर पालिसी के तहत कर्जा मुहैया करवाना, प्रधानमंत्री राशन योजना, देश के लोगों की सेहत के लिए आयुष्मान योजना, सैल्फ हैल्प ग्रुप बनाकर महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना, अमृत योजना के तहत नई यूनिवर्सिटी, कालेज, आई.टी. आदि की स्थापना करना, ग्रामीण स्वास्थ्य योजना के तहत जल मिशन योजना, भारत की संस्कृति को मजबूत करना, जी.एस.टी. के तहत देश की आर्थिक अर्थ व्यवस्था को मजबूत करना, महिला सशक्तिकरण, वकफ बोर्ड, धारा 370, तीन तालाक जैसे महत्वपूर्ण बिल पास करवाना आदि योजनाओं व नीतियों को लागू किया है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर मिलने से प्रभावित होकर आज दूसरी राजनीतिक पार्टियों के लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। इस मौके पर मोगा जिले के गांव लंडेके से गगनदीप कौर, जगतार सिंह, सुखपाल सिंह, बलदेव सिंह, सुनील कुमार, अमरवती गुप्ता, राजू देवी, तमन्ना, आरती, संदीप कुमार शर्मा, रविदत्त शर्मा, रेखा देवी, मलकीत सिंह आदि भाजपा में शामिल हुए, जिनको जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने सिरोपा डालकर सम्मानित करते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले समूह लोगों को पार्टी में बनता मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में भाजपा के साथ दूसरी राजनीतिक पार्टियों से लोग जुड़कर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। जिस कारण भाजपा 2027 में पंजाब में सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की पहली सरकार है जो केन्द्र सरकार की स्कीमों का पूरा पैसा लोगों तक पहुंचा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोगों को भाजपा के साथ जुड़कर, पंजाब को आर्थिक तौर पर मजबूत करने तथा पंजाब में नशा व आतंकवाद खत्म करने के लिए कार्य करें।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!