मोगा, 13 दिसंबर (अशोक मौर्या) :
‘विधानसभा हल्का मोगा के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी व लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या से जूझने नहीं दिया जाएगा’। इन शब्दों का प्रगटावा विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने अपने दफ्तर में ‘लोग संपर्क अभियान’ के तहत जन समस्याएं सुनते हुए प्रकट किए। इस मौके पर पूर्व पार्षद राकेश काला बजाज, पूर्व पार्षद दविंदर तिवाड़ी, यूथ नेता सन्नी धालीवाल, पिंटू गिल, आम आदमी पार्टी के वालंटियर व पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक अमनदीप ने कहा कि उनकी और से हमेशां लोगों की समस्याओं को सुनकर उन समस्याओं का मौके पर हल करने की कोशिश की जाती है। वह इसी तरह अपने हलके की सेवा करने के लिए प्रयास करती रहेंगी। उन्होंने मोगा निवासियों से अपील की कि अगर उन्हें कोई भी समस्या है, तो उनके ध्यान में लाएं। ताकि उसका पहल के आधार पर समाधान किया जा सके।