
मोगा 19 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, पंजाब में पवित्र धार्मिक ग्रंथो के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी।

इस बात का खुलासा तब हुआ जब पंजाब विधानसभा के सकत्तर राम लोक खटाना के हस्ताक्षर से 19 जुलाई, दिन शनिवार को एक अधिसूचना जारी की गई। जिसमें लिखा गया है कि पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने 15 जुलाई को हुई पंजाब विधानसभा की बैठक के दौरान हुए फैसले के मुताबिक “पंजाब पवित्र धार्मिक ग्रंथों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम बिल 2025” की सिलैक्ट कमेटी की घोषणा की है। इस सिलैक्ट कमेटी में सर्वसम्मति से कुल 15 सदस्य बनाए गए हैं। जिसमें विधायक डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा का नाम भी शामिल है। इस सिलैक्ट कमेटी के सभापति विधायक डॉक्टर इंद्रबीर सिंह निज्जर होंगे व ये सिलैक्ट कमेटी 6 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। पंजाब सरकार द्वारा इस संबंधी निम्न अधिसूचना जारी की गई है।


