
मोगा 21 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
शहर के युवा एडवोकेट शुभम जैसवाल को आम आदमी पार्टी ने वार्ड संख्या 37 का इंचार्ज नियुक्त किया है। विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा ने नगर निगम परिसर में एडवोकेट शुभम जैसवाल को नियुक्ति पत्र दिया। साथ ही उन्हें पार्टी का प्रतीक पटका देकर सम्मानित किया।
जिक्रयोग्य है कि आम आदमी पार्टी में कद बढ़ने के बाद विधायक डॉ अमनदीप कौर, अपने हलके में पार्टी संगठन को बढ़ाने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही हैं। इसी प्रयास के चलते ही शुभम जैसवाल सहित उनके रिश्तेदारों ने भी ‘आप’ ज्वाइन की है। अब तक राजनीति से दूर रहे शुभम जैसवाल की पकड़ समाज के हर वर्ग में है। सभी राजनीतिक दलों के साथ उनके करीबी संबंध रहे हैं। वर्तमान में वे जिला अदालत में प्रैक्टिस कर रहे हैं। वार्ड संख्या 37 का इंचार्ज बनने के बाद विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा ने उन्हें नगर निगम का चुनाव लड़ने के लिए भी संकेत दे दिए हैं।

विधायक अमनदीप का स्वागत करते शुभम जैसवाल।

अपनी नियुक्ति के बाद मीडिया के रूबरू शुभम जैसवाल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह पूरी गंभीरता के साथ और सब के सहयोग के साथ पूरा करेंगे। पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस विश्वास को वे कभी टूटने नहीं देंगे। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए डॉ अमनदीप का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे पार्टी संगठन के लिए भी काम करेंगे। वार्ड 37 की समस्याओं के समाधान के लिए भी डॉक्टर अमनदीप कौर से मिलकर इसका समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, रिक्की अरोड़ा, शहर के कई पार्षद, डॉ शिवम जैसवाल, मनोज मोगा, सोनु जैसवाल, शवेत गुप्ता, गौरव गर्ग, रूपिंदर सिंह राणा, स्वर्ण मित्तल, अशीम मित्तल अभिषेक गर्ग, यधु गर्ग, एडवोकेट नितिन जैसवाल, एडवोकेट अनुज कश्यप, एडवोकेट प्रभ्दीप, एडवोकेट अंशुल मनचंदा एवं समाज के कई गणमान्य मौजूद थे।

