
मोगा, 20 अगस्त (मुनीश जिन्दल)
धर्म सिंह नगर वार्ड नंबर 8,10 व 13 को जोड़ती हुई सडक़ पर 30 लाख रुपए की लागत से प्रीमिक्स डालने के कार्य का शुभारंभ विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा किया गया। इस मौके पर नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, पार्षद विक्रमजीत सिंह घाती, पार्षद अंजू बजाज के पति पूर्व पार्षद राकेश काला बजाज के अलावा भारी संख्या में पार्टी नेता, वार्ड निवासी व वालंटियर मौजूद थे।

इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि मोगा शहर के विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा हलका निवासियों से किया गया एक एक वायदा पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार से और ग्रांट लाकर मोगा शहर के विकास कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। इस मौके पर पार्षद विक्रमजीत सिंह घाती, पार्षद अंजू बजाज के पति पूर्व पार्षद राकेश काला बजाज ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा व मेयर बलजीत सिंह चानी का वार्ड के विकास कार्यों की शुरूआत करने पर धन्यवाद करते हुए उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया।