मोगा, 15 नवंबर (मुनीश जिन्दल)
विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा पार्षद गुरदीप कौर, वार्ड नंबर 31 ढिल्लों नगर व संधुया वाला रोड में 49 लाख रुपए की लागत से गलियों में इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, पार्षद गुरदीप कौर, पार्षद जगसीर सिंह हुंदल, पार्षद बूटा सिंह, पार्षद अरविंदर सिंह हैप्पी कानपुरिया, बाबा टेक सिंह, सैन समाज के अध्यक्ष पवन सैन के अलावा वार्ड निवासी मौजूद थे।

इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार से अधिक से अधिक ग्रांट लाई गई है, जिसके चलते मोगा हलके के विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शहर के विकास कार्यों को पहल के आधार पर करवाना है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी वार्ड निवासी को किसी प्रकार की समस्या है तो उनके या मेयर बलजीत सिंह चानी के ध्यान में लाएं, ताकि उस समस्या का पहल के आधार पर हल करवाया जा सके। इस मौके पर वार्ड निवासियों ने विधायक डा. अमनदीप व मेयर बलजीत सिंह चानी का वार्ड में विकास कार्य के शुभारंभ करवाने पर धन्यवाद करते उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया।


