













बैठक के बाद BDPO के अधिकारी व सरपंच, MLA डा. अमनदीप के साथ। (छाया: डैस्क)
मोगा, 16 जनवरी (मुनीश जिन्दल) :मोगा हलके के ब्लाक-1 व ब्लाक -2 के सरपंचों की मौजूदगी में विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने ब्लाक-1 के बी.डी.पी.ओ हरी सिंह व ब्लाक-2 के बी.डी.पी.ओ सुखदीप सिंह समेत ब्लाक के अन्य अधिकारियों से बैठक की। इस बैठक के दौरान विधायक अरोड़ा ने गांवों के विकास कार्यों में तेजी लाने संबंधी हिदायतें जारी की। ताकि लोगों द्वारा दी गई जिम्मेवारी के लिए सरपंचों के सहयोग से गांवों के विकास कार्यों को निरंतर जारी रखा जा सके। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि गांवों के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सरपंचों व अधिकारियों को भी कहा कि अगर उनको कोई समस्या पेश आती है, तो उनके ध्यान में लाई जाए, ताकि उसका पहल के आधार पर हल किया जा सके। इस मौके पर मौजूद गांवों के सरपंच, बी.डी.पी.ओ ब्लाक-1 हरी सिंह, बी.डी.पी.ओ ब्लाक-2 सुखदीप सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा दी गई हिदायतों पर अमल करने का आश्वासन दिया तथा उनका दफ्तर में पहुंचने पर उनका धन्यवाद करते हुए उन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया।