मोगा 19 नवम्बर (रिशब कुमार)
पंजाब के साबका मुख्यमंत्री व जालंधर से मौजूदा लोकसभा सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी ने आखिरकार पंजाब राज्य महिला कमीशन के कारण बताओ नोटिस के जवाब में अपनी सार्वजनिक बातचीत में माफ़ी मांग ली। आपको याद ही होगा कि गत दिवस चरणजीत सिंह चन्नी की एक स्पीच का सो मोटो नोटिस लेते हुए, पंजाब राज्य महिला कमीशन ने, पंजाब राज्य महिला कमीशन एक्ट 2001 की धारा 10 के अधीन मिली अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, औरतों के अधिकारों, सम्मान व सुरक्षा की उल्लंघना का हवाला देते हुए चन्नी को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के माध्यम से पंजाब राज्य महिला कमीशन की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी को 19 नवम्बर, यानी आज सुबह 11:00 बजे पंजाब राज्य महिला कमिशन के मोहाली स्थित कार्यालय में निजी तौर पर हाजिर होकर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया था। लेकिन पंजाब के साबका मुख्यमंत्री व जालंधर से मौजूदा लोकसभा सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी एक सार्वजानिक बातचीत में माफ़ी मांग, अपना पक्ष रख दिया।
जिक्रयोग्य है कि बीते दिनों राज्य की गिद्दड़वाहा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पंजाब के साबका मुख्यमंत्री व जालंधर से मौजूदा लोकसभा सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी अपनी पार्टी की उमीदवार अमृता वड़िंग के हक़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। जहाँ अपने सम्बोधन के दौरान चन्नी ने कहा था कि एक जाट की 2 पत्नियां हैं। दोनों एक दूसरे को कुत्ते की बीवी कहती हैं। यही हाल भाजपा और आम आदमी पार्टी का है। चन्नी द्वारा किया गया सम्बोधन अनेक लोगों के, खासकर महिलाओं के गले की हड्डी बन गया था। और जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, तो पंजाब राज्य महिला कमीशन ने इसका कड़ा नोटिस लेते हुए साबका मुख्यमंत्री व मौजूदा लोकसभा सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी को एक चुनाव रैली के दौरान औरतों के लिए इस्तेमाल की गई भद्दी व अपमानजनक टिप्पणी संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
इस मामले में आज चन्नी ने मीडिया से बातचीत करते हुए सार्वजानिक माफ़ी मांगी है। अपनी बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वे मनगढ़ंत बात नहीं करते है। उन्होंने कहा कि वह किसी के खिलाफ कुछ नहीं बोलते। चन्नी ने कहा कि अचानक तौर पर उन्होंने सुना सुनाया चुटकुला सुनाया था। चन्नी ने कहा कि वह झुक कर चलने वाले व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात से किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो वह उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगते है। चन्नी ने कहा कि चुनावों के दौरान, महिलाओं ने भारी गिनती से उन्हें वोट दी थी। चन्नी ने कहा कि वे महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल से कहना चाहते है महिला आयोग ने पहले भी उन्हें नोटिस जारी किया था और अब फिर से वोटों के दौरान उन्हें नोटिस जारी किया है, चन्नी ने कहा कि लेकिन वह उस ओर नहीं जाना चाहते। चन्नी ने कहा कि अगर किसी को भी उनकी बातों से ठेस पहुंची है, तो वह दोबारा हाथ जोड़कर माफी मांगते है।
बता दें कि बीते दिन महिला आयोग ने इस मामले में लोकसभा स्पीकर को भी पत्र लिखने की बात कही थी। इधर इस मामले को लेकर पंजाब चुनाव आयोग ने कहा है कि हमारे पास चन्नी के सारे घटनाक्रम को लेकर कोई शिकायत नहीं पहुंची है। हाँ, लेकिन अगर कोई शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई जरूर की जाएगी। चन्नी के जिस बयान पर पंजाब महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी किया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने से पहले महिला आयोग ने चन्नी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया था। जिसे चन्नी जी ने भली भांती कैश किया है।