

मोगा 26 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
दोस्तों, आज हम बात करेंगे राजनीतिक लोगों की। और जब कोई भी व्यक्ति, राजनीति में कोई मुकाम हासिल कर लेता है, तो सामने से देखने वाले व्यक्ति को उसका वह मुकाम ही नजर आता है। लेकिन यहां, ये कहना शायद गलत नहीं होगा कि प्रत्येक राजनीतिक सफर के पीछे की, अपनी एक कहानी होती है। आज हम बात कर रहे हैं, नगर निगम मोगा के मौजूदा मेयर बलजीत चन्नी के राजनीतिक सफर की। कि किस प्रकार उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और क्यों उन्होंने आम आदमी पार्टी का ही चयन किया ?

