
मोगा, 20 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
मोगा हलके के लोगों से किए गए वायदे अनुसार वीरवार को स्थानीय बेदी नगर, वार्ड नंबर 13 में पार्षद अंजू बजाज व उनके पति पूर्व पार्षद राकेश काला बजाज के वार्ड में 49 लाख 41 हजार रुपए की लागत से इंटरलाकिंग टाइलें लगाने के कार्य की शुरूआत हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने करवाई। इस मौके पर नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, पार्षद अंजू बजाज, उनके पति पूर्व पार्षद राकेश काला बजाज, लाइट ट्रक यूनियन के अध्यक्ष गुरलाल सिंह, पिंटू गिल, सुखदेव सिंह लोधर के अलावा पार्टी पदाधिकारी व मोहल्ला निवासी उपस्थित थे। इस मौके पर वार्ड नंबर 13 के निवासियों द्वारा हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, मेयर बलजीत सिंह चानी का वार्ड के विकास कार्य शुरू करवाने पर उनका धन्यवाद करते हुए, उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उपस्थित वार्ड वासी व अन्य गणमान्य। (छाया: डैस्क)

इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि मोगा निवासियों से किए हुए हर एक वायदे को एक एक करके पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 13 में गलियों की हालत खस्ता थी। जिसके तहत छह गलियों में 49 लाख 41 हजार रुपए की लागत से इंटरलाकिंग टाइलें लगाने का कार्य की आज शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि मोगा हलके में विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी वार्ड निवासी को समस्या पेश आती है, तो उनके ध्यान में लाए। जिसका पहल के आधार पर समाधान किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद अंजू बजाज व उनके पति पूर्व पार्षद राकेश काला बजाज ने हलका विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा व मेयर बलजीत सिंह चानी का विकास कार्यों की शुरूआत करवाने पर आभार व्यक्त किया।

