

मंच पर विराजमान, विधायक अमनदीप व अन्य गणमान्य। (छाया: डैस्क)
मोगा, 22 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
मोगा, 22 फरवरी (मुनीश जिन्दल)’पंजाब की भगवंत मान सरकार की विकास पक्षीय नीतियों से प्रभावित होकर आज लोग आम आदमी पार्टी के साथ धड़ाधड़ जुड़ रहे हैं तथा आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों को बनता मान सम्मान दिया जाएगा’। उक्त विचार, हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कांग्रेस पार्टी से पार्षद का चुनाव लड़ चुके जुगराज सिंह जग्गा रौली व उनके साथियों को कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल कराने मौके प्रगट किए। इस मौके पर विधायक अमनदीप ने ‘आप’ में शामिल होने वाले लोगों को सिरोपा भेंट कर, उनका पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि जुगराज सिंह जग्गा रौली को वार्ड नंबर 7 से वार्ड इंचार्ज की जिम्मेवारी सौंपी गई है। तथा उनसे उम्मीद करते हैं कि लोगों के कार्यों को पहल के आधार पर ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने को लेकर लोगों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। इस मौके पर नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, पार्टी के शहरी अध्यक्ष प्रेम चंद चक्की वाले, जिला सचिव प्यारा सिंह बधनी, जगदीप सिंह जैमलवाला, पम्मा खोसा, रिक्की अरोड़ा, गुरमिंदर सिंह, पार्षद जग्गू, वार्ड निवासी, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व वालंटियर मौजूद थे।