
मोगा, 2 मार्च (मुनीश जिन्दल)
‘आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों को पार्टी द्वारा बनता मान सम्मान दिया जा रहा है। पंजाब की भगवंत मान सरकार की नीतियों से खुश होकर आज हर वर्ग पार्टी के साथ जुड़ रहा है’। उक्त विचार विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान प्रकट किए। विधायक साहिबा, वार्ड नंबर 43 से आजाद उम्मीदवार के तौर पर पार्षद का चुनाव लड़ चुकी रेणु रानी को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाने के मौके पर मीडिया के रूबरू हुई थी। इस मौके पर विधायक द्वारा रेणु रानी को वार्ड नंबर 43 के इंचार्ज की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इस मौके पर आप के सीनियर नेता व नगर सुधार ट्रस्ट के मैंबर प्यारा सिंह बधनी व आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व वालंटियर मौजूद थे। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि वार्ड नंबर 43 की इंचार्ज रेणु रानी पार्टी के लिए दिन रात एक करेंगे तथा लोगों व पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतेंगे। उन्होंने रेणु रानी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग का पंजाब की भगवंत मान सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर धड़ाधड़ पार्टी से जुडऩे लगा है। इस मौके पर नवनियुक्त वार्ड इंचार्ज रेणु रानी ने विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेदारी, हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा सौंपी गई है, वे उसे पूरी तनदेही से निभाएंगी।