
मोगा, 3 मार्च (मुनीश जिन्दल)
किंगवाह रजवाहे का काम शुरू होने को लेकर मोगा हलके के गांवों की पंचायतों व किसानों ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का धन्यवाद किया। इस मौके पर गांव धल्लेके, लंडेके, दुन्नेके, मोगा अजीत सिंह, डरोली भाई, घलकलां, बुक्कन वाला, चंदनवां, साफूवाला, मोठां वाली, बड़ा घर, ददाहुर के किसान प्रीतम सिंह, सुखचैन सिंह लाली, सुखमन्द्र सिंह, करमजीत सिंह, सुखराज सिंह, हरजिंदर सिंह, दीपू, बिट्टू गिल, ङ्क्षपटू गिल के अलावा गांवों की पंचायतों ने कहा कि किंगवाह रजवाहा, जो कि सिधवा ब्रांच में भिंडरा हैड से निकलता है। इस रजवाहा सिस्टम में मोगा जिले के करीब 35 गांवों को सिंचाई के लिए नहरी पानी मुहैया करवाया जाता है। इस रजवाहे के आगे 12 माइनर ओर निकलते हैं। इस रजवाहे की ईंटों वाली लाइनिंग का काम 1980 के दौरान हुआ था। लेकिन अब विधायक अमनदीप के प्रयासों से करीब 45 वर्ष बाद इस रजवाहे की कंकरीट लाइनिंग का काम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा जमीनी पानी के प्रयोग को कम करने के लिए तथा नहरी पानी को अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए सारी नहरों को 12 महीने चलाने के लिए ही यह प्रयास किया जा रहा है, ताकि जमीनी पानी के लगातार गिर रहे स्तर पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व हलका विधायक अमनदीप द्वारा किसानों की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।