logo

‘नौकरी दो, नशा नहीं’, पंजाब यूथ कांग्रेस का, सरकार को जगाए रखने का एक प्रयास : मालविका सूद !!

‘नौकरी दो, नशा नहीं’, पंजाब यूथ कांग्रेस का, सरकार को जगाए रखने का एक प्रयास : मालविका सूद !!

मोगा 8 मार्च (मुनीश जिन्दल)

कांग्रेस हाई कमान के आदेश पर पंजाब यूथ कांग्रेस द्वारा राज्य से नशे के खात्मे संबंधी आम लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष मुहीम की शुरुयात की गई है। जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रैलियों के माध्यम से आम जनता को नशों के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत शनिवार को मोगा में भी यूथ कांग्रेस द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। आइए, पहले आप इस वीडियो पर एक नजर डाल लें :

इस मौके पर पार्टी के विभिन्न आगुओं का क्या कहना था ? अब आप जरा, वो भी सुनलें :

MALVIKA SOOD, CONGRESS LEADER

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!