

विधायक को मांग पत्र सौंपते मच्छी मण्डी के दूकानदार।
मोगा, 11 मार्च (मुनीश जिन्दल)
आज मच्छी मंडी मोगा के अध्यक्ष नानक चंद व उनकी कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके पर मच्छी मंडी के दुकानदारों अध्यक्ष नानक चंद सहित अन्य दुकानदारों ने हलका विधायक डा. अमनदीप के समक्ष अपनी मांगे भी रखी। जिन्हें विधायक डा. अमनदीप ने पहल के आधार पर हल करवाने का आश्वासन दिया। तथा उन्होंने कहा कि मच्छी मंडी को रोड से पीछे जगह दी जाएगी। जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। तथा किसी के रोजगार का कोई नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि मच्छी मंडी के दुकानदारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे, पार्षद तीर्थ राम, पार्षद अरविंदर सिंह हैप्पी कानपुरिया, पार्षद कुलविंदर सिंह चक्कियां, पार्षद प्रवीण मक्कड़, समाज सेवी राकेश सितारा, रोशन लाल चावला, पिंटू गिल सहित आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी, वालंटियर व बड़ी संख्या में दुकानदार मौजूद थे।