logo

नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन रमन मित्तल ने संभाला पदभार ! विधायक अमनदीप ने दी शुभकामनाएं !!

नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन रमन मित्तल ने संभाला पदभार ! विधायक अमनदीप ने दी शुभकामनाएं !!

मोगा, 18 मार्च (मुनीश जिन्दल)

नगर सुधार ट्रस्ट मोगा के नवनियुक्त चेयरमैन रमन मित्तल, ट्रस्टी प्यारा सिंह व ट्रस्टी जगदीश शर्मा ने अपना पद संभाल लिया। इस मौके पर हलका मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने नवनियुक्त चेयरमैन रमन मित्तल, ट्रस्टी प्यारा सिंह व जगदीश शर्मा का मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर चेयरमैन रमन मित्तल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर निवासियों की सबसे बड़ी पार्किंग की समस्या का समाधान निकालना है। क्योंकि पार्किंग न होने से वाहन चालकों को मजबूरी में सड़क पर या सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी करनी पड़ती हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। वे शहर के व्यस्त हिस्सों में पार्किंग की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, विधायक अमनदीप, विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद, विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस व विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई है, वे उसे तनदेही से निभाएंगे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!