logo

54 वर्षों बाद, 71 लाख रुपए की लागत से बदलेगी नई मण्डी की नुहार : विधायक अमनदीप !!

54 वर्षों बाद, 71 लाख रुपए की लागत से बदलेगी नई मण्डी की नुहार : विधायक अमनदीप !!

मोगा, 18 मार्च (मुनीश जिन्दल)

वर्ष 1971 के बाद आज मोगा की नई दाना मंडी में 71 लाख रुपए की लागत से पाइप लाइन तथा गलियों के कार्यों की शुरूआत मोगा हलके की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा रीबन काटकर व टक लगाकर की गई।

इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे, आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर जैन, आप के शहरी जिलाध्यक्ष प्रेम चंद चक्की वाला, आम आदमी पार्टी के ज्वाइंट सचिव प्यारा सिंह बधनी, नगर सुधार ट्रस्ट के मैंबर जगदीप शर्मा, SDO रतन डी.ए. सचिव मंडी बोर्ड, सब्जी मंडी के अध्यक्ष जगदीप सिंह जग्गू के अलावा पार्षद, मंडी के दुकानदार उपस्थित थे। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर जैन व आढ़ती एसोसिएशन द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि पाइप लाइन में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है। उनकी मांग को देखते हुए आज 1971 के बाद नई दाना मंडी में 71 लाख रुपए की लागत से नई पाइप लाइन व गलियों के कार्यों की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि जब भी गेहूं व धान का सीजन शुरू हो जाता था तो मंडी में दुकानदारों, आढ़तियों व किसानों तथा मजदूरों को समस्या का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि मंडी की कुछ गलियां लंबे समय से खस्ता हालत थी, उनको भी बनाने का कार्य शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जितने भी काम होने वाले हैं, वह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के समक्ष मांगों को रखेंगे तथा मंडी के पुराने फर्श को नवीनीकरण की मांग को भी रखकर उसको नया बनाने का कार्य पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब मंडी के आढ़तियों, दुकानदारों, किसानों, मजदूरों को किसी भी प्रकार की समस्या मंडी में नहीं आएगी। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व मंडी बोर्ड पंजाब के चेयरमैन हरचरण सिंह बरसट का मोगा की नई दाना मंडी को 71 लाख रुपए की ग्रांट जारी करके विकास कार्य शुरू करवाने पर धन्यवाद किया। 

इस मौके पर आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर जैन ने कहा कि मंडी में दुकानदारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। जिस पर उन्होंने मंडी की मांग को विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा के ध्यान में लाई गई। जिस पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा मंडी की समस्या का समाधान करवाकर विकास कार्य की शुरूआत करवाई गई है। उन्होंने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे का मंडी में विकास कार्यों की शुरूआत करवाने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मंडी का जो भी काम रहता है, वह हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा जल्द से जल्द पूरा कवाएंगे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!