logo

आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान पद्द का चुनाव विवादों में ! जानो पूरा मामला !!

आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान पद्द का चुनाव विवादों में ! जानो पूरा मामला !!

मोगा 22 मार्च (मुनीश जिन्दल)

18 मार्च 2025, दिन मंगलवार को, आढ़ती एसोसिएशन मोगा के ग्रुप में आढ़ती एसोसिएशन के तत्कालीन प्रधान समीर जैन द्वारा एक ऑडियो मैसेज डाला जाता है। आइए, पहले आप भी जरा, वह ऑडियो मैसेज सुन लें। 

इस मैसेज के पश्चात 19 मार्च, दिन बुधवार को आढ़ती एसोसिएशन के सदस्य, जनरल हॉउस की बैठक के लिए मण्डी में बने एसोसिएशन के दफ्तर में एकत्रित होते हैं। आढ़तियों की जनरल हाउस की मीटिंग में क्या होता है ? उस पर भी आप एक नजर डाल लें। 

तो आपने देखा, प्रधान पद के लिए 19 मार्च को हुई आढ़तियों की जनरल मीटिंग में एसोसिएशन के पुराने प्रधान समीर जैन को वर्ष 2025 से 2027 तक दोबारा प्रधान चुन लिया गया। लेकिन यह बात कुछ आढ़तियों के गले नहीं उतर रही है। जिसके चलते शनिवार 22 मार्च को आढ़ती प्रभजीत सिंह काला ने अपनी दुकान पर एक मीटिंग बुलाई। अब आप एक नजर उस मीटिंग पर भी डाल लें। 

इस बैठक के पश्चात आढ़ती प्रभजीत सिंह काला ने मीडिया के रूबरू होकर अनेक गैर आढ़तियों की मौजूदगी में, पुलिस व प्रशासन के सहयोग से हुए इन चुनावों पर सवालिया निशान खड़े किए। 

जिसके पश्चात मीडिया के रूबरू, आढ़ती एसोसिएशन के पुराने व 2025 से 27 तक दोबारा चुने गए प्रधान, समीर जैन ने अपने इन चुनावों को जायज बताते हुए कहा कि फिलहाल सोमवार को बुलाई गई मीटिंग संबंधी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अगर उन्हें आढ़ती बुलाते हैं, तो वे प्रधान होने के नाते, वहां जरूर जायेंगे।

साथियों फिलहाल, आरोप प्रतिआरोप का दौर जारी है। लेकिन इस बीच इतना जरूर है कि सोमवार, 24 मार्च को दोनों गुटों के 8-8 सदस्यों की एक सांझी बैठक बुलाई गई है। अब ऊंट किस करवट बैठेगा, यह तो आने वाला समय ही तय करेगा।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!