मोगा, 3 दिसंबर (अशोक मौर्य) :
मोगा जिले के गांव निधावाला में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायत व समूचे नगर निवासियों द्वारा गुरु साहिब के शुकराने के लिए धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा विशेष तौर पर उपस्थित हुई, जिनको नई चुनी गई पंचायत व नगर निवासियों द्वारा सिरोपा, दोशाला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने नई चुनी गई पंचायत को शुभकामनाएं देते हुए अपना कार्य तनदेही से करने को प्रेरित किया।
इस मौके पर विधायक डॉ. अमनदीप कौर ने विश्वास दिलाया कि गांवों के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ग्रांट की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी नगर निवासी को कोई समस्या आती है, तो वो तुरंत उनके ध्यान में लाए, उन्होंने यकीन दिलाया कि उनकी समस्या का पहल के आधार पर समाधान करेंगे। विधायिका ने कहा कि गांव निवासी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने गांव की भाईचारक सांझ को चुनावों में भी कायम रखा। इस मौके पर नगर निवासियों व नई चुनी पंचायत ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का समागम में शिरकत करने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर गांव निधावाला की सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायत के सदस्य, गांव निवासी व आम आदमी पार्टी के वालंटियर व पदाधिकारी मौजूद थे।