
मोगा, 28 मार्च (मुनीश जिन्दल)

‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर केन्द्र सरकार द्वारा हुसैनी वाला में 25 करोड़ रुपए व खटकड़ कला में 53.45 करोड़ रु पए की लागत से स्मारक बनाने की घोषणा ने शहीदों के प्रति भाजपा का सम्मान प्रकट किया है। जो एक ऐतिहासिक कदम है। जो किसी भी पिछली केन्द्र सरकार ने नहीं किया’। उक्त शब्दों का प्रगटावा भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा शहीदों का सम्मान किया है। जिसके मद्देनजर, आज भी केन्द्र सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनकी स्मारक बनाने के लिए सहायता राशि दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा पंजाब, पंजाबियों और सिख समुदाय की भावनाओं की कदर की है और उन्होंने श्री करतारपुर साहिब का कोरीडोर खोलने और चार साहिबजादों की शहादत के उपलक्ष्य में वीर बाल दिवस मनाने जैसे फैसले लिए हैं। अब प्रधानमंत्री ने भी इस क्षेत्र के शहीदों को लेकर बड़े फैसले लिए हैं और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गेजेन्द्र शेखावट तथा रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने देश की आजादी में बड़ी भूमिका निभाने वाले शहीद भगत सिंह का शहीदी स्मारक हुसैनी वाला तथा उनके पैतृत गांव खटकड़ कलां में करोड़ों रूपए की लागत से स्मारक बनाने तथा इसे विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए परियोजनवाओं को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि हुसैनी वाला में करीब 25 करोड़ की लागत से शहीद भगत सिंह की यादगार विकसित की जाएगी। शहीदी स्मारक के साथ साथ शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव, खटकड़ कला में लगभग 54 करोड़ रुपए की लागत से शहीदों की विचारधारा, संस्कृति और विरासत को दर्शातें स्मारक बनाए जाएंगे। शहीद भगत सिंह को समर्पित एक विरासत पथ का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट में सैकड़ों करोड़ रुपए के रेलवे के प्रोजेक्ट पंजाब में लगाने का जो प्रस्ताव पास किया गया है, उससे भी पंजाब के पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा तथा लोगों को भी रेलवे की आधुनिक सहूलियतें मिल सकेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री गेजेन्द्र सिंह शेखावत और रवनीत सिंह बिट्टू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीदों के स्मारकों का निर्माण और रखरखाव हमारी जिम्मेदारी है।

