logo

पंजाब सरकार द्वारा पेश किया बजट, प्रत्येक वर्ग के लिए निराशाजनक: दीपक बेदी !!

पंजाब सरकार द्वारा पेश किया बजट, प्रत्येक वर्ग के लिए निराशाजनक: दीपक बेदी !!

मोगा, 30 मार्च (मुनीश जिन्दल)

DEEPAK BEDI
SAD LEADER

‘पंजाब सरकार द्वारा गत दिवस जो बजट पेश किया गया है, इतना निराशाजनक बजट, पहले कभी पेश नहीं किया गया’। उक्त विचार, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के सीनियर उप प्रधान दीपक बेदी ने “मोगा टुडे न्यूज़” से विशेष बातचीत में व्यक्त किए। उप प्रधान दीपक बेदी ने पंजाब विधानसभा में पेश किए गए बजट पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पंजाब सरकार के बजट में चार बड़े शहरों के लिए विश्व स्तरीय सडक़ें बनाने व नई बसें खरीदने की घोषणा तो कर दी गई, लेकिन पहले से खसताहाल सडक़ों के सुधार, उनकी मुरम्मत पर कोई बात नहीं की गई है। 347 ई-बसें खरीदने की घोषणा तो बजट में कर दी गई है, लेकिन उसके लिए बजट में फंड का प्रावधान तो रखा ही नहीं, यानि ये घोषणा भी वैसी ही है, जैसे महिलाओं से एक हजार रुपए प्रति महीने देने का वायदा किया था।  यानि सिर्फ घोषणा कर महिलाओं के वोट बंटोर लो, बाद में सुविधा देने के नाम पर चुप्पी साध लो। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ किया वायदा पूरा न करके, पंजाब सरकार ने वायदाखिलाफी की है। जिससे पंजाब की महिलाएं, आप सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करती हुई नजर दिखाई दे रही हैं। 

उप प्रधान दीपक बेदी ने कहा कि पंजाब सरकार के चौथे बजट से पंजाब का हर वर्ग निराश है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अपना चौथा बजट पेश करते हुए जो लोगों को गुमराह पूर्ण लिफाफा दिया गया है, उससे पंजाब का हर वर्ग निराश हुआ है तथा पंजाब की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम उठाने की बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले तीन वर्षों में पंजाब के पैसे को दूसरे राज्यों के चुनावों में बर्बाद करके पंजाब को आर्थिक तौर पर कमजोर किया है। जिस कारण आज पंजाब पर तीन लाख करोड़ रुपए का कर्जा हो गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के बजट से पंजाब के पेंशनर, मुलाजिम, किसान, कच्चे मुलाजिम, बेरोजगार नौजवान, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार तथा हर वर्ग को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बजट पेश होने के बाद वह सारी उम्मीदें खत्म हो गई। क्योंकि पंजाब सरकार ने उक्त वर्गों का कोई ध्यान नहीं रखा। जिस कारण आज पंजाब का हर वर्ग आम आदमी पार्टी की सरकार को बनाकर अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। उप प्रधान दीपक बेदी ने कहा कि इस बार के बजट में पंजाब सरकार ने पढ़े लिखे बेरोजगार, नौजवानों, कच्चे मुलाजिमों के लिए कोई भी प्रावधान नहीं रखा, जिस कारण पिछले तीन वर्षों से बेरोजगार नौजवान व कच्चे मुलाजिम अपने धरने प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। बेदी ने कहा कि पंजाब सरकार की नाकामयाबी को देखते हुए आने वाले समय में पंजाब में आम आदमी पार्टी को भारी निराशा का मुंह देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता अब समझ चुकी है कि शिरोमणि अकाली दल ही उनकी क्षेत्रिय पार्टी है, उनका भविष्य अब शिअद की सरकार में ही सुरक्षित है तथा उन्होंने कहा कि आने वाले 2027 के चुनाव में पंजाब की जनता शिअद की सरकार बनाकर इतिहास रचेगी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!