logo

डीसी सहित अन्य अधिकारी, नुक्कड़ नाटक देख, हुए भावुक ! सरकार के प्रयास में, नगर निगम ने भी बढ़ाया हाथ !!

डीसी सहित अन्य अधिकारी, नुक्कड़ नाटक देख, हुए भावुक ! सरकार के प्रयास में, नगर निगम ने भी बढ़ाया हाथ !!

मोगा 5 अप्रैल (मुनीश जिन्दल/ अशोक मौर्या)

पंजाब सरकार की ओर से राज्य से नशे के खात्मे के लिए चलाई गई मुहिम ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ के तहत शनिवार को स्थानीय नगर निगम ने भी हाथ बढ़ाते हुए परिसर के अंदर एक समागम का आयोजन किया। इस समागम की अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने की।जबकि इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर कम एडीसी (जनरल) चारुमिता, मेयर बलजीत चानी, पार्षद परवीन मक्क्ड़ भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत RKS स्कूल के विद्यार्थियों ने एक गीत के माध्यम से की। जिसमें बखूबी, उन्होंने उपस्थिति को नशों से दूर रहने को प्रेरित किया। जिसके पश्चात जिले के गांव चिड़िक से संबंधित पंजाब यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की संस्था IPTA की और से उपस्थिति को नशों के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए, उन्हें नशों से दूर रखने के मकसद से, एक शानदार नुक्कड़ नाटक पेश किया गया। ये नुक्कड़ नाटक इतना प्रभावशाली था कि डिप्टी कमीश्नर सागर सेतिया सहित अन्य उपस्थिति अनेकों बार भावुक हुए। इसी बीच डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया, एडीसी चारुमिता व मेयर बलजीत चानी द्वारा RKS स्कूल के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर उनका होंसला बढ़ाया गया।

RKS स्कूल के विद्यार्थियों का होंसला बढ़ाते, DC सागर व अन्य गणमान्य।

जिसके पश्चात डिप्टी कमीश्नर सागर सहित अन्य गणमान्यों की और से नगर निगम के भीतर पौधरोपण भी किया गया।

पौधारोपण करते DC सागर सेतिया व अन्य गणमान्य।

जिसके पश्चात समागम के अंत में DC सागर सेतिया की अगुवाई में आम लोगों को नशों से दूर रहने की अपील करने को लेकर, नगर निगम मुलाजिमों द्वारा एक विशाल रैली भी निकाली गई। ये रैली नगर निगम दफ्तर से शुरू होकर, स्थानीय चौक जोगिन्दर सिंह से होती हुई, वापिस नगर निगम दफ्तर आकर समाप्त हुई। आइए सबसे पहले आप, इस समागम की प्रमुख झलकियों पर एक नजर डाल लें।

इस अवसर पर डिप्टी कमीश्नर सागर सेतिया ने मंच से अपने सम्बोधन में बताया कि किस प्रकार नुक्कड़ नाटक देखते हुए वे अनेकों बार भावुक हुए थे।

जिसके पश्चात DC सागर सेतिया ने इस समागम के मकसद संबंधी, मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की।

DC SAGAR SETIYA

इस मौके पर नगर निगम के सुपरिटेंडेंट रमनदीप कौर, बागवानी विभाग की जूनियर इंजीनियर हरसिमरत कौर, एसडीओ सागर गर्ग, जूनियर इंजीनियर सतवीर सिंह, म्युनिसिपल एम्पलाइज फेडरेशन के प्रधान सुखपाल सौदा, रवि सारवान, सुमन कुमार, ड्राफ्ट्समैन कुलविंदर सिंह, अमित पाल सिंह, सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद थे।

इस मौके पर मंच का संचालन इंस्पैक्टर प्रेम कुमार ने बखूबी किया। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!