logo

आढ़तिया एसोसिएशन ने कराया पाठ ! विधायक अमनदीप ने किया, डायरेक्टरी का लोकार्पण !!

आढ़तिया एसोसिएशन ने कराया पाठ ! विधायक अमनदीप ने किया, डायरेक्टरी का लोकार्पण !!

मोगा, 7 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)

आढ़तिया एसोसिएशन के दूसरी बार अध्यक्ष बने समीर जैन द्वारा सोमवार को अनाज मंडी मे बने दफ्तर मे सरबत के भले के लिए, श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। पावन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की हजूरी में रागी द्वारा श्री सुखमनी साहिब का पाठ पढ़ा गया। जिस उपरांत सरबत के भले के लिए अरदास की गई।

एसोसिएशन द्वारा मंडी मे कराए गए श्री सुखमनी साहिब के पाठ मे विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा, मेयर बलजीत सिंह चानी, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन रमन मितल, ट्रस्ट सदस्य जगदीश शर्मा, प्यारा सिंह बधनी, राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंगल सीए सहित मार्किट कमेटी के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर जैन व सचिव राहुल गर्ग ने कहा कि गेहूं का सीजन शुरू हो गया है। बेशक अभी मंडी मे गेहूं आनी शुरू नहीं हुई है। लेकिन किसानों की गेहूं मंडी मे आए व समय रहते खरीद हो, वह यही कामना करते है। उन्होंने मंडी में एसोसिएशन द्वारा करवाए गए श्री सुखमणि साहिब के पाठ में पहुंची विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन रमन मितल, मेयर बलजीत सिंह चानी को सिरोपा भेंट करके सम्मानित भी किया। इस समागम उपरांत विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा आढ़ती एसोसिएशन की डायरेक्टरी भी जारी की गई।

एसोसिएशन की डायरेक्टरी जारी करते, विधायक डा. अमनदीप व अन्य।

विधायक डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से आरंभ करवा दी गई है। मंडियों मे गेहूं खरीद को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मण्डी में  किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। जिसको लेकर सभी अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस अवसर पर चेयरमैन अंग्रेज सिंह समरा, अध्यक्ष समीर जैन, सचिव राहुल गर्ग, कैशियर हितेश गुप्ता, विनोद कुमार टैनी, योगेश गर्ग, प्रदीप मंगला, राज कुमार गोयल, हरीश सिंगला सहित आढ़ती असोसितीं के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!