
मोगा 18 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)
राज्य सरकार के मुख्य सचिव K.A.P. सिन्हा द्वारा सोमवार, 18 अगस्त को जारी एक पत्र के मुताबिक राज्य सरकार ने पंजाब कैबिनेट में फेरबदल किया है। जिसके तहत लुधियाना पश्चिम से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा को और जिम्मेवारी सौंपी गई है। सोमवार को जारी इस पत्र के मुताबिक पंजाब सरकार ने संजीव अरोड़ा को एक और महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। जिक्रयोग्य है कि उन्हें इस विभाग की जिम्मेवारी कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ से वापिस लेकर दी गई है।

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा के पास पहले से तीन विभाग, जिसमें इंडस्ट्री व कॉमर्स, इन्वैस्टमैंट प्रमोशन व एनआरआई मामले, जबकि हरभजन सिंह ईटीओ के पास इससे पहले दो विभाग, जिसमें पब्लिक वर्क्स (B&R) व पावर थे। लेकिन पंजाब सरकार के मुख्य सचिव K.A.P. सिन्हा द्वारा जारी एक पत्र के मुताबिक अब राज्य सरकार ने पावर विभाग की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ से वापिस लेते हुए कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा को सौंप दी है। जिसके मुताबिक अब संजीव अरोड़ा के पास कुल चार विभाग हो गए हैं, जबकि कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के पास पब्लिक वर्क्स (B&R) विभाग शेष रह गया है।