logo

इस्कॉन टैम्पल के लिए 26 दिसंबर को होगी बस रवाना ! श्रद्धालुओं में भारी उत्साह !!

इस्कॉन टैम्पल के लिए 26 दिसंबर को होगी बस रवाना ! श्रद्धालुओं में भारी उत्साह !!

मोगा 14 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) 

”यंगर सोशल एंड वेलफेयर क्लब’ रजिस्टर्ड मोगा की ओर से तीरथ स्थलों को भेजी जाने वाली बस श्रृंखला के तहत मथुरा वृंदावन के लिए आठवीं बस यात्रा 26 दिसंबर दिन वीरवार को रवाना होगी’। यह जानकारी संस्था के चेयरमैन सौरव शर्मा ने संस्था के पद्दाधिरियों के साथ हुई बैठक के बाद मीडिया से सांझा की। इस बैठक में सौरव शर्मा के अतिरिक्त प्रधान चाहत मित्तल, उप प्रधान अभय मित्तल, सचिव ऋषि सूद, खजांची जतिन बंसल, उप सचिव हिमांशु गर्ग, सलाहकार कशिश बंसल, कार्यकारिणी सदस्य सचिन जैन व सोहनलाल, सोशल मीडिया इंचार्ज विशु वर्मा, उप सोशल मीडिया इंचार्ज तरुण शर्मा आदि शामिल थे। 

संस्था के चेयरमैन सौरव शर्मा ने बताया कि 26 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर की सुबह सम्पूर्ण होने वाली इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को मथुरा व वृंदावन के विभिन्न दार्शनिक स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे। जिनमें श्री बांके बिहारी मंदिर, माता वैष्णो मंदिर, निधिवन, यमुना विहार, प्रेम मंदिर, इस्कॉन टैम्पल, नन्दगांव, बरसाना, गोवर्धन पर्वत परिक्रमा, कृष्ण जन्मस्थली (जेल) भी शामिल है। सौरव ने बताया कि इस यात्रा पर जाने के लिए मात्र ₹ 3500 किराया रखा गया है। जिसमें यात्रियों के रहने व खाने पीने की सुविधा संस्था की और से की जाएगी। श्रद्धालुओं को लग्जरी बस में ले जाया जाएगा, जिसकी कि सीट आगे पीछे होने वाली आराम दय होगी। ताकि रात की यात्रा के दौरान श्रद्धालु अपनी नींद पूरी कर सकें। इसके अलावा जिस धर्मशाला में रुकने का इंतजाम किया गया है, उसके कमरे भी लग्जरी हैं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सौरव ने बताया कि 26 दिसंबर, वीरवार शाम 4:00 बजे, ये बस गीता भवन मंदिर के सामने से रवाना होगी व सोमवार सुबह 7:00 बजे विभिन धार्मिक स्थानों के दर्शन करवाकर वापिस मोगा पहुंच जाएगी। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *