logo

शाम प्रेमियों ने निकली भव्य निशान ऐंवम कलश यात्रा !!

शाम प्रेमियों ने निकली भव्य निशान ऐंवम कलश यात्रा !!

मोगा 12 नवम्बर (धार्मिक रिपोर्टर) 

श्याम बाबा के जन्मदिवस के उपलक्ष में मोगा के समूह श्याम प्रेमियों की ओर से भव्य निशान एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस निशान यात्रा में 251 श्याम प्रेमियों ने जिनमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल थे ने कलश उठाया जबकि 151 श्याम प्रेमियों ने श्याम बाबा के निशान उठाये। बाहर से आये बैंड को लोगों ने खूब पसंद किया। इसके अतिरिक्त इस निशान यात्रा को लेकर श्याम प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता था। समूचे शहर को रंग बिरंगी लाइटों के साथ साथ गुब्बारों से सजाया गया था। इसके इलावा यात्रा जहाँ से भी गुजरी लोगों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और जगह जगह यात्रा के स्वागत में विभिन प्रकार के व्यंजन व फल लोगों ने प्रसाद के रूप में बांटे। इस निशान यात्रा में गीता भवन में गद्दीनशीन स्वामी वेदांत प्रकाश जी भी समूची यात्रा के दौरान रथ पर मौजूद रहे। 

निशान यात्रा के दौरान रथ पर विराजमान गीता भवन में गद्दीनशीन स्वामी वेदांत प्रकाश जी।

यह निशान यात्रा स्थानीय भारत माता मंदिर से आरंभ होकर रेलवे रोड, मेन बाजार,  मेन बाजार से पुरानी सिटी रोड, एक न्यू टाउन, प्रताप रोड व चैंबर रोड होती हुई स्थानीय केदारनाथ धर्मशाला में आकर समाप्त हुई। जहाँ समूह श्याम प्रेमियों ने बाबा को निशान अर्पण किये और धर्मशाला में संस्था की और से समूह श्याम प्रेमियों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई थी। इस समूची यात्रा के दौरान पवन अग्रवाल ने केवड़ छिड़काव कर यात्रा के आनंद को और बढ़ा दिया। 

यात्रा में उपस्थित अन्य श्रद्धालु।

इस यात्रा में डाक्टर सीमान्त गर्ग, मोहिंदर जिन्दल, मनिया सिंगला, अंकित सिंगला, मोहिनी जिंदल, पवन अग्रवाल सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस यात्रा को सफल बनाने में श्याम प्रेमी मनोज जिंदल, हनी अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, विक्की गुप्ता, अमित सिंगला, गगन मित्तल, विक्की बर्तन फरोश व शंटू सहित अन्य श्याम प्रेमियों ने अपना एहम योगदान दिया।  

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *