











मोगा 10 जनवरी (अशोक मौर्या)
कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञशाला में हर वीरवार की तरह इस वीरवार भी विशेष हवन का आयोजन किया गया। आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस विशेष हवं यज्ञ के मौके पर सुमन कुमार, सेक्रेटरी इंस्पेक्टर नगर निगम, विशेष तौर पर उपस्थित हुए। जिन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर मां बगलामुखी की पूजा हवन यज्ञ कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर आचार्य नंदलाल शर्मा ने कहा कि मां बगलामुखी यज्ञशाला में जल्दी ही श्री बगलामुखी अखंड महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस अखंड महायज्ञ में कोई भी श्रद्धालु आकर आहुतियां डाल सकता है। और प्रत्येक वीरवार, शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक हवन यज्ञ किया जाता है। मंदिर के परिसर में लंगर भंडारे की व्यवस्था भी मंदिर की ओर से की जाती है। दूर दराज से श्रद्धालु आकर मां बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यहां मां बगलामुखी, पिंडी रूप में विराजमान हैं और यज्ञ के द्वारा कई प्रकार की बीमारियां, परेशानियां दूर होती हैं। मां बगलामुखी दरबार में 10 महाविद्या देवियां भी स्थापित हैं। इस मौके पर महेश बंसल, अर्चना बंसल, दीपक पुरी, सोनू धवन, श्याम मंगा, भारत भूषण, रणजीत सिंह धर्मकोट, मनोज जायसवाल, मुल्क राज, राजेश जिंदल, संजय नोहरिया, संजय गर्ग, अमन मदान, इंद्रजीत रही, विजय बॉम्बे, सम्राट मिंटू, रिंकू मिगलानी, श्यामलाल गर्ग, विजय मिश्रा, शशिकांत, उमाकांत, यश मित्तल आदि भगत उपस्थित थे।