मंदिर लाल दुआरा में होगा संकीर्तन।













मोगा, 11 जनवरी (अशोक मौर्या) :

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 14 जनवरी को शहर के कोटकपूरा बाईपास स्थित मंदिर श्री लाल दुआरा में विशाल संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते मंदिर के चेयरमैन राजिंदर वधवा ने बताया कि श्री-श्री 1008 परमहंस योगीराज सतगुरु श्री बावा लाल दयाल जी महाराज के आशीर्वाद से और श्री-श्री 1008 गद्दीनशीन श्री राम सुंदर दास जी महाराज की अपार कृपा से मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 14 जनवरी को मंदिर में विशाल संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया की सकीर्तन में बावा लाल जी के मधुर भजनों का गुणगान करने के लिए प्रेम पाल दत्ता व लक्की भांबरी, श्री गंगानगर, राजस्थान वाले अपनी हाजरी लगाएंगे। जिसके पश्चात आए श्रद्धालुओं के लिए चाय और गर्म पकौड़े का भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को सायं 3 बजे से प्रभु इच्छा तक सकीर्तन होगा। जिसमें सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि समागम दौरान 501 जरूरतमंद परिवारों को गर्म कंबल भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने शहर की समाज सेवी संस्थाओं, एन.जी.ओ. सहित अन्य श्रद्धालुओं को इस समागम में पहुंचने का खुला निमंत्रण दिया है।