
मोगा 24 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
कोटकपूरा रोड स्थित, मां बगलामुखी यज्ञशाला में होने जा रहे श्री बगलामुखी अखंड महायज्ञ का कार्ड समाजसेवी नवीन सिंगला ने रिलीज किया। कार्ड रिलीज करने के उपरान्त उन्होंने आचार्य नन्दलाल शर्मा की अध्यक्षता में मां बगलामुखी की पूजा की व हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर मां का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर नवीन सिंगला इस बात पर ख़ुशी जाहिर की कि मोगा नगरी में पहली बार श्री बगलामुखी अखंड महायज्ञ का आयोजन हो रहा है।

आचार्य नन्दलाल शर्मा ने बताया कि इस पवित्र महायज्ञ में कोई भी श्रद्धालु आकर, निशुल्क आहुतियां डाल सकता है। यज्ञ के दौरान लंगर भंडारे की भी व्यवस्था मंदिर की ओर से की गई है। मां बगलामुखी, इस कलयुग में एक महान शक्ति है। मां बगलामुखी के यज्ञ के द्वारा, आप अपनी बाधाओं, संकटों और कष्टों का नाश कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यहां हर वीरवार, शाम 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक हवन यज्ञ निशुल्क किया जाता है। यह अखंड महायज्ञ मोगा नगर निवासियों के सहयोग से हो रहा है। मां बगलामुखी, इस पवित्र यज्ञशाला में पिंडी रूप में विराजमान हैं। मां बगलामुखी 10 महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या है। मां भगवती का पीला भवन व पीला दरबार निर्मित है। मां बगलामुखी का हवन यज्ञ कुंड का गोमूत्र व गोबर से लेपन किया गया है। चारों वेदों के चारों स्तंभ, मां बगलामुखी यज्ञशाला में विद्यमान हैं। पूर्ण शास्त्रीय पद्धति के अनुसार यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। इस मौके पर मनोज जायसवाल, श्याम मांगा, नरेश बोहत, महेश बांसल, दीपक पुरी, इंद्रजीत राही, विजय बॉम्बे, अनिल कुमार, रूपचंद, सोनू धवन, मुल्ख राज, राजेश जिंदल, शिव टंडन, हरजिंदर ग्रेवाल, अमन मदान आदि उपस्थित थे।