

मोगा 31 जनवरी (मुनीश जिन्दल)

कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञशाला मोगा में 24 घंटे का श्री बगलामुखी अखंड महायज्ञ शनिवार, 1 फरवरी को प्रातः 9 बजे प्रारम्भ हो रहा है। 24 घंटे चलने के बाद इस पवित्र हवन यज्ञ में पूर्णा आहुति, रविवार सुबह, बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सुबह 9:00 बजे डाली जाएगी। ये जानकारी मां बगलामुखी यज्ञशाला मंदिर के संस्थापक आचार्य नन्द लाल शर्मा ने दी। आचार्य शर्मा ने कहा कि इस पवित्र महायज्ञ में आहुति डालने से श्रद्धालु के सभी मनोरथ, इच्छाएं पूरी होंगी। मां बगलामुखी, इस कलयुग की एक महान शक्ति है व मोगा में पहली बार इस प्रकार का 24 घंटे का मां बगलामुखी अखंड महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। उन्होंने मां बगलामुखी के सभी श्रद्धालुओं को अपने परिवार इस पवित्र यज्ञशाला में आने का खुला निमंत्रण दिया है।