logo

‘मन की बात सांवरिए के साथ’ भजन संध्या मे उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, कन्हैया मित्तल के भजनों ने बाँधा समां, झूमे श्रद्धालु

मोगा 14 नवम्बर (शिव कौड़ा)
समूह श्याम प्रेमियों की और से बुधवार की रात पुरानी दाना मंडी में तृतीय ‘मन की बात, सांवरिए के साथ विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। रंग बिरंगी लाइट्स से सुशोभित मंडी परिसर की शोभा देखते ही बनती थी। देर रात तक हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने श्री श्याम प्रभु खाटू वालों के भव्य दरबार में नतमस्तक होकर अपनी हाजरी लगवाई। श्याम प्रेमियों द्वारा श्याम बाबा के भव्य दरबार को कलकत्ता से मंगवाए फूलो के साथ सजाया गया था। श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी मानवेन्द्र सिंह चौहान व श्री सालासर धाम मंदिर (राजस्थान) के पुजारी श्री जय प्रकाश ने भी पहुंचकर श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया। भजन संध्या का आगाज भजन प्रवाहक हर्ष शर्मा ने ‘बोलो बोलो प्रेमियों, श्याम बाबा की जय’ के साथ किया। सिरसा से पधारे राजेश रिंकू गोयल ने मंच का संचालन बाखूबी निभाया। 

श्याम प्रेमियों के बीच श्याम महिमा का गुणगान करते भजन गायक कन्हैया मितल। (छाया : शिव कौड़ा)

रात्रि 9.30 बजे कन्हैया मित्तल के मंच पर आते ही समागम स्थल श्याम बाबा के जयघोष से गूंज उठा। कन्हैया मित्तल ने समागम स्थल पर उपस्थित भक्तो का अभिनंदन स्वीकार करते हुए गणेश वंदना के साथ भजनों का गुणगान आरंभ किया। कन्हैया मित्तल ने “आ गया मैं, सारी दुनिया छोड़के, लेने आजा खाटु वाले रिंग्स के इस मोड़ पे”, “तू कृपा कर बाबा, कीर्तन करवाउंगा, कीर्तन ऐसा करवाउ, इतिहास रचा दूंगा”..”ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है”..”आया मैं आया बाबा मैं तो आया”..आदि भजनों का गुणगान करते कहा कि कलयुग में श्याम बाबा ऐसे देवता है जो शीघ्र अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भगवान कृष्ण बर्बरीक के बलिदान से प्रसन्न हुए और उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में तुम मेरे ही नाम से पूजे जाओगे। और जो तुम्हारी शरण मे आकर कुछ भी मांगेगा, उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होगी। इसलिए बाबा श्याम को हारे का सहारा भी कहा जाता है। 

देर रात तक चली इस भजन संध्या में नकुल गुप्ता फिरोजपुर वालो ने भी भजनों से अपनी हाजरी लगवाई। भजन संध्या में श्याम प्रभु के भव्य दरबार में छप्पन भोग का प्रसाद लगाकर आरती की गई व आए गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिनेश गुप्ता, अंकुर गुप्ता, हनी अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अंकित सिंगला, साहिल सिंगला, विक्की जिंदल, गगन मितल, ब्रजेश कुमार, अमित सिंगल, मनोज जिंदल, वरुण गुप्ता, संदीप सिंगला, अमित कुमार, पवन अग्रवाल, अश्वनी सिंगल, प्रेम सिंगल, राजेश मित्तल सहित विधायक डा.अमनदीप कौर अरोडा, मेयर बलजीत सिंह चानी सहित शहर के गणमान्य उपस्थित थे। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *