

मोगा, 16 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
स्वामी शंकरा पुरी जी की 90वीं बरसी का कार्ड रविवार को स्थानीय गोपाल गौशाला में स्वामी कमल पुरी द्वारा जारी किया गया। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को सांय साढ़े तीन बजे झंडा पूजन होगा तथा 4 बजे ज्योति प्रज्वलित की रस्म अदा की जाएगी। जिसके पश्चात सांय चार से साढ़े सात बजे तक संकीर्तन एवं प्रवचन होगा। 21 फरवरी को पुनः संकीर्तन होगा। 22 फरवरी को, सुबह 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक, महापुरुषों के प्रवचन व समारोह उपरांत भंडारे का प्रसाद अटूट वितरित किया जाएगा। इस समागम में स्वामी आनंद चेतना सरस्वती हरिद्वार, वेद भारती, स्वामी अक्षरानंद जम्मू, स्वामी शिव चंदन अंबाला, स्वामी राम कृष्ण जी महाराज, स्वामी विद्या नंद हरिद्वार के अलावा राधिका जी गुरु मां तथा नीलम देवी विशेष तौर पर पहुंच रहे हैं। स्वामी कमल पुरी ने शहर निवासियों को समागम में उपस्थित होने की अपील की। इस मौके पर स्वामी कमल पुरी, गौशाला के अध्यक्ष रविंदर गोयल, एस.के.बांसल, प्रिंसिपल सुरेश कुमार, ओम प्रकाश, रोहित सिंगला, कुलदीप वधवा, मनीष सिंगला, दीपक मित्तल, स्वामी किशन पुरी आदि मौजूद थे।

