
मोगा, 22 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
श्याम सेवा सोसायटी की ओर से जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में 4 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित किए जा रहे 13वें फाल्गुन महोत्सव के निमंत्रण कार्ड शहर में वितरित किए गए। शनिवार को सोसायटी के सदस्यों की और से ये कार्ड तुषार गोयल, आचार्य नंद लाल शर्मा, रोहित खुराना, साहिल गोयल, पुरुषोत्तम महावीर दल व अन्य गणमान्यों को भेंट किए गए। इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, सीनियर उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद भूषण गर्ग राजू, अध्यक्ष विनोद पोपली, कैशियर राम प्रकाश मंगला, वित्त सचिव चन्द्रमोहन सहगल, संजीव कुमार टीटू, राजेश सिंगला, भूपेश शर्मा, सुदामा पुरी, नरेश बांसल, नरेश बोहत, राजेश शर्मा, जगदीश बत्तरा, गगन अरोड़ा, अमन अरोड़ा, रामपाल मेहंदी रत्ता, अशोक कालड़ा, राजेश राजू, रवि बांसल, किशोर पोपली, योगेश शर्मा, डा. राम गोपाल, रमनीश गर्ग, मिलन गर्ग, कपिल कपूर, राजीव उप्पल, कपिल खन्ना वंश शर्मा, वंश कुमार, प्रिंस गाबा, अनमोल वैल्फेयर क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा, रोशन कुमार, आरव अरोड़ा आादि उपस्थित थे।
इस मौके पर चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, अध्यक्ष विनोद पोपली, सीनियर उपाध्यक्ष, पूर्व पार्षद भूषण गर्ग राजू, कैशियर राम प्रकाश मंगला व संजीव गर्ग टीटू ने बताया कि सोसायटी द्वारा 4 मार्च से लेकर 12 मार्च तक श्याम बाबा जी का 13वां फाल्गुन महोत्सव, जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में सांय साढ़े सात से प्रभु इच्छा तक होगा। इस फाल्गुन महोत्सव में श्याम बाबा का दरबार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग आकर्षण का केन्द्र होगा। इस महोत्सव में विभिन्न भजन गायकों द्वारा श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने शहर निवासियों को फाल्गुन महोत्सव में पहुंचकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।