
मोगा, 24 फरवरी (मुनीश जिन्दल)

स्थानीय आरा रोड स्थित श्री पंचमुखी धाम मंदिर मे श्री हनुमान चालीसा पाठ, संकीर्तन व भंडारे का आयोजन 25 फरवरी, दिन मंगलवार को किया जाएगा। मंदिर के सेवादार शिव टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 फरवरी को शाम 7 बजे समूह सदस्यों द्वारा श्री पंचमुखी हनुमान जी महाराज के दरबार में नवग्रह पूजन करके ज्योति प्रज्ज्वलित की रस्म अदा की जाएगी। जिस उपरांत भजन गायको द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके भजनो का गुणगान किया जाएगा। संकीर्तन उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया है।