
मोगा 26 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
आइए, पहले आप जरा एक नजर, इस वीडियो पर डाल लें :

मौका था स्थानीय गीता भवन के पीछे, ग्रीनलेन में भगवान जगन्नाथ के नगर कीर्तन का। जहां इस्कॉन इंटरनैशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस की ओर से भगवान जगन्नाथ, उनकी बहन सुभद्रा व भाई बलदेव का नगर कीर्तन पहुंचा था। शहर में इस नगर कीर्तन के आयोजक मधु बांसल व प्रीती ऐरण ने बताया कि, कलयुग के लोग पतित हैं। जिसके चलते चैतन्य महाप्रभु खुद राधा रानी का रूप लेकर पधारे हैं। कलयुग में बढ़े पापों के चलते, प्रभु का मानना है कि आज लोगों के पास उनका नाम लेने का, उनके दर्शन करने आने का समय नहीं है। इसीलिए प्रभु खुद सड़कों पर, लोगों को दर्शन देने आए हैं। व अपने भक्तों को कह रहे हैं कि, वह आकर मेरे दर्शन करके, अपने जीवन को कृतार्थ करें। इस्कॉन फाउंडेशन के संस्थापक ए.सी भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद के अनुसार इस कलयुग में ‘हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे …………’ महामन्त्र ही इंसानों को पार लगाएगा।

जब यह नगर कीर्तन ग्रीनलेन पहुंचा तो ग्रीनलेन वासियों जिनमें मोहिनी जिन्दल, मोहिन्दर जिन्दल, नरेश गोयल (किट्टू), रिजु गोयल, राधेश सिंघल, रश्मि सिंघल, नीना सिंघल, नतीशा गर्ग, उर्मिल गोयल, पायल जिन्दल, शिवि गोयल, रिप्सी गोयल, रुबीना मंगला, प्रियंका गोयल, शाइनी गोयल, कृतिका सिंघल, कुंचिका गर्ग सहित ग्रीन लेन के बच्चों ने भी, इस नगर कीर्तन का गरम जोशी से स्वागत किया। यह नगर कीर्तन मोहिनी जिन्दल के घर से शुरू होकर ग्रीनलेन के समस्त घरों में गया। जहां राधा रानी के भक्तों ने राधा रानी पर फूलों की वर्षा के साथ साथ उन्हें फूल माला पहनकर, विभिन्न प्रकार के प्रसाद बांटकर व भजनों की धुन पर नाच कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर इस्कॉन इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस की ओर से सुमन बांसल, भावना बांसल, सुनीता ऐरन, मोनिका बांसल, निशा गुप्ता, रजनी अग्ग्र्वाल, विशाली बांसल, प्रतिभा, पायल धवन, मीनू गौतम के इलावा अन्य भक्त भी मौजूद थे।