logo

‘डंडोट’ कर, पहुंची महिला, शाम बाबा के दरबार ! किया शुक्राना ! बाबा का फाल्गुन महोत्सव !!

‘डंडोट’ कर, पहुंची महिला, शाम बाबा के दरबार ! किया शुक्राना ! बाबा का फाल्गुन महोत्सव !!

मोगा, 5 मार्च (मुनीश जिन्दल)

श्याम सेवा सोसायटी की ओर से जालंधर कालोनी स्थित श्याम प्रभु खाटू वाले जी के मंदिर में 13वें दस दिवसीय श्याम बाबा के फाल्गुन महोत्सव के पहले दिन की शुरूआत सर्वप्रथम पंडित योगेश शास्त्री के नेतृत्व में यजमान गीता रानी, सोमनाथ, हिमांशु राज वानिया, रिया, रिंकू, जसकीरत, हिनायत ने श्याम बाबा के दरबार में ज्योति में आाहुतियां डालकर सर्व भले की कामना की। इस मौके पर ज्योति प्रज्वलित की रस्म श्री रामायण प्रचार मंडल के अध्यक्ष पवन सिंगला व समूह सदस्यों ने अदा की। 

श्याम मंदिर में, श्री रामायण प्रचार मंडल के सदस्यों को सम्मानित करते सोसायटी के पदाधिकारी।

संकीर्तन में विशेष तौर पर ‘डंडोट’ करके आई श्याम प्रेमी द्वारा अपनी मनोकामनाएं पूर्ण पर श्याम बाबा का शुक्राना किया गया। इस दौरान श्याम बाबा के दरबार में पूजा अर्चना की रस्म, सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, चेयरमैन अजय गर्ग, उपाध्यक्ष भारत भूषण गर्ग, अध्यक्ष विनोद पोपली, कैशियर राम प्रकाश मंगला, वित्त सचिव चन्द्रमोहन सहगल, भूपेश शर्मा, संजीव गर्ग टीटू, राजेश सिंगला, सुदामा पुरी, नरेश बांसल, पारुष गर्ग, गगन अरोड़ा, अमन अरोड़ा, जगदीश बत्तरा, डा.रामगोपाल, मिलन गर्ग, सोनू जैसवाल, जगदीश बत्तरा, राजेश शर्मा राजू, रमनीश गर्ग, अशोक कालड़ा, कपिल कपूर, कपिल खन्ना, रामपाल मेहंदीरत्ता, योगेश शर्मा, राजीव उप्पल, वंश शर्मा, शुभम गर्ग के अलावा भारी संख्या में समूह श्याम प्रेमियों ने अदा की। इस दौरान भजन गायक अमरजीत, पारुष गर्ग, आरव अरोड़ा, रोशन कुमार, वंश शर्मा, राजीव उप्पल, गायिका संध्या गर्ग, निहारिका, आरती उप्पल ने गणपति आराधना करके संकीर्तन की शुरूआत की। इस दौरान भजन गायकों ने ‘कीर्तन की है रात बाबा आज थारे आनो है.., मेरा श्याम बड़ा रंगीला मस्ती बरसेगी कीर्तन में, रंग बरसे दरबार बाबा श्याम तेरे रंग बरसे, भर दे श्याम झोली भर दे..’ इत्यादि भजनों का गायन करके समा बांधा और श्रद्धालुओं को श्याम बाबा के रंग में रंग दिया। 

संकीर्तन में श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार, दरबार, छप्पन भोग आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान श्याम बाबा के दरबार को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने खाटू नरेश की जय, लख दतार की जय, तीन बाण धारी की जय के जयघोष जयकारें लगाए। इस मौके पर पहुंचे मुख्यतिथियों को सोसायटी की ओर से श्याम बाबा का  स्वरूप व प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, अध्यक्ष विनोद पोपली, सीनियर उपाध्यक्ष, पूर्व पार्षद भूषण गर्ग राजू, कैशियर राम प्रकाश मंगला व संजीव गर्ग टीटू ने बताया कि सोसायटी द्वारा 12 मार्च तक श्याम बाबा जी का 13वां फाल्गुन महोत्सव जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में सांय साढ़े सात से प्रभु इच्छा तक होगा। इस फाल्गुन महोत्सव में श्याम बाबा का दरबार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग आकर्षण का केन्द्र होगा। इस महोत्सव में विभिन्न भजन गायकों द्वारा श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने शहर निवासियों  को फाल्गुन महोत्सव में पहुंचकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि 10 दिन तक चलने वाले इस फाल्गुन मेले में  भजन गायक श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। उन्होंने शहर निवासियों को फाल्गुन महोत्सव में पहुंचकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!