
मोगा 16 मार्च (मुनीश जिन्दल)
जय श्री श्याम सेवा सोसायटी की और से शिवदत्त राय केदारनाथ धर्मशाला में दो दिवसीय होली फाल्गुन महोत्सव के समापन पर समाजसेवी रजिंदर वधवा सहित शहर की धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। सोसायटी के अध्यक्ष प्रवीण सच्चर ने लाल द्वारा मंदिर के चेयरमैन व समाजसेवी रजिंदर वधवा, राइस ब्रांड डीलर्स एसोसिएशन के कृष्ण तायल, समाजसेवी राजकुमार गोयल,भजन गायक नरेश शर्मा, इन्द्रजीत राही साहित अन्य प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए कहा की कलयुग मे श्याम बाबा की महिमा अपरंपार है। श्याम महिमा को घर घर पहुंचाने के उद्देश्य से सोसायटी द्वारा प्रत्येक महीने भारत माता मंदिर में श्याम प्रभु खाटू वाले का संकीर्तन करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को धार्मिक व सामाजिक कार्यो से जोड़ने के लिए सोसायटी द्वारा गौ सेवा के साथ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता भी की जाती है। सोसायटी द्वारा दिए सम्मान के लिए रजिंदर वधवा ने कहा कि ऐसे धार्मिक समागम में सभी लोग अपने बच्चों के साथ लेकर आया करें, ताकि उनके भीतर धार्मिक प्रवृत्ति आए। इस अवसर पर रजिंदर वधवा, वीना वधवा, प्रवीण सच्चर, नरेश शर्मा, अश्विनी गुप्ता, अनिरुद्ध गोयल, एडवोकेट गोपाल बांसल, धर्मपाल कोटिया, तरसेम जंड, ओम प्रकाश अरोड़ा, प्रमोद कुमार, गगनदीप अरोड़ा, प्रथम गोयल, वेद गर्ग, मोहित सिंगला, अनिल कुमार, कुलदीप वधवा, नीतू वधवा आदि सदस्य उपस्थित थे।