
मोगा 16 मार्च (मुनीश जिन्दल)
मां गौरी के पवित्र नवरात्रों में होने जा रहे ‘चाले मईया दे’ समागम का कार्ड संस्था के सदस्यों व शहर के गणमान्य लोगों द्वारा मां बगलामुखी को समर्पित किया गया। मां बगलामुखी यज्ञशाला मंदिर के आचार्य नंदलाल शर्मा ने बताया कि यंगर सोशल एंड वेल्फेयर क्लब के सदस्य और समाज सेवी राकेश सितारा के साथ, संस्था के औहदेदारों ने बगलामुखी यज्ञशाला में, मां बगलामुखी को ये कार्ड समर्पित किया। उन्होंने बताया कि यंगर सोशल एंड वेल्फेयर क्लब मोगा की ओर से चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष्य मे नौ दिवसीय ‘चाले मईया दे’ धार्मिक समागम स्थानीय लाला लालचंद धर्मशाला मे 30 मार्च से 7 अप्रैल तक करवाया जाएगा। नौ दिन तक चलने वाले इस समागम मे भक्तों के दर्शनों के लिए शक्तिपीठ धाम मां चिंतपूर्णी देवी, मां कांगड़ा देवी, मां वैष्णो देवी, मां शीतला देवी, मां नैना देवी, मां ज्वाला देवी, मांचामुंडा देवी, मां मनसा देवी, मां काली देवी सहित बाबा भैरवनाथ व श्री सालासर धाम से पावन जोत लाई जाएगी। समागम के दौरान रोजाना मां भगवती की चौकी होगी व अलग अलग भजन गायकों द्वारा मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। आचार्य नंदलाल शर्मा ने कहा कि ये मोगा का परम सौभाग्य है, कि चैत्र मास के पावन नवरात्रों में मां भगवती के अखंड ज्योति के दर्शन करने का सौभाग्य मोगा नगरी के भक्तों को मिलेगा। मां बगलामुखी, मां भगवती ज्योति रूप में हर जगह विद्यमान रहती है तो ज्योति रूप में महामाई के दर्शन करके आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
इस मौके पर क्लब के चेयरमैन सौरभ शर्मा, प्रधान चाहत मित्तल, सचिव ऋषि सूद, खजांची जतिन बांसल, उप चेयरमैन अभय मित्तल, उप प्रधान सचिन जैन, उप खजांची करण शर्मा, सह सचिव हिमांशु गर्ग, सलाहकार कशिश बांसल, कार्यकारिणी सदस्य सोहन लाल अदि उपस्थित थे।