
मोगा, 16 मार्च (मुनीश जिन्दल)
श्याम सेवा सोसायटी द्वारा करवाए गए श्याम संकीर्तन में लक्की ड्रा में निकाले गए कूपन में विजेता पूजा गाबा व प्रिंस गाबा को खाटू श्याम जी का स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, कैशियर राम प्रकाश मंगला, भूपेश शर्मा, कपिल कपूर, मिलन गर्ग आदि ने विजेता दम्पति को प्रभु का ये स्वरूप भेंट किया।