
मोगा 19 मार्च (मुनीश जिन्दल)

कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञशाला में वीरवार, 20 मार्च को शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक हवन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। ये हवं यग मंदिर के संस्थापक आचार्य नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी श्रद्धालु आकर, इस पवित्र महायज्ञ में निशुल्क आहुति डालकर मां बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि हवन यग के पश्चात, मां बगलामुखी यज्ञशाला की ओर से बगलामुखी संकीर्तन और भंडारे का आयोजन भी मंदिर में किया जाता है। मां बगलामुखी यज्ञशाला में मां बगलामुखी पिंडी रूप में विराजमान है।