

मोगा, 3 अप्रैल (मुनीश जिन्दल/ कपिल कपूर)
धर्मशाला लाल चंद में यंगर सोशल वेलफेयर क्लब की तरफ से जारी ‘चाले मैया दे समागम’ के चौथे दिन की शुरूआत पंडित कुणाल गृगस्य की अगुवाई में प्रमुख समाज सेवी ममता बांसल, अशेक बांसल ने अपने परिवार सहित मां भगवती के दरबार में पूजा अर्चना कर ज्योति प्रचंड की रस्म निभाई। इस मौके पर मोगा हलके की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर विभिन्न शक्तिपीठों से आई मां भगवती की पावन ज्योतियों के दर्शन किए। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि यंगर सोशल वेलफेयर क्लब धार्मिक एवं समाज सेवी कार्यों में अग्रणी है। उन्होंने ‘चाले मैय्या दे’ संस्था को धार्मिक समागम की सफलता की बधाई दी। मां भगवती की चौकी का आगाज भजन गायक हर्ष शर्मा ने गणपति आराधना से किया। हर्ष शर्मा ने रंग बरसे दरबार मैय्या जी तेरे रंग बरसे.., तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये.. के साथ महामाई की वैष्णो देवी यात्रा का भेंट के द्वारा व्याखान किया।

विधायक अमनदीप को सम्मानित करते, क्लब के सदस्य।
इस मौके पर क्लब के चेयरमैन सौरव शर्मा ने बताया कि 7 अप्रैल को महामाई के विशाल जागरण के साथ समागम का समापन किया जाएगा एवं 8 अप्रैल को पूरे विधि विधान से पावन ज्योतों को विदा किया जाएगा। अंत में महामाई की आरती के उपरांत विधायक डा. अमनदीप, गायक हर्ष शर्मा, यजमान अशोक बांसल, ममता बांसल को क्लब की ओर से मां भगवती का स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध मंच संचालक मुनीश शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में संचालक की भूमिका बखूबी निभाई। इस अवसर पर चेयरमैन सौरव शर्मा, चाहत मित्तल अध्यक्ष, ऋषि सूद सचिव, जतिन बांसल केशियर, हिमांशु गर्ग उप सचिव, कर्ण शर्मा उप कोषाध्यक्ष, मंच संचालक मुनीश शर्मा, सुशांत, राघव गुप्ता, संदीप कक्कड़, वंश शर्मा, गगन बांसल, अभिषेक बांसल, शिव टंडन, अमन मदान, मनोज जैसवाल, शिवम सच्चर, गौरव शर्मा, विकास कक्कड़, हर्षुल पलता, ऋषि शर्मा, लक्की गिल, नवीन गुप्ता, बीनू गर्ग, राकेश सितारा, गौरव गर्ग आदि उपस्थित थे।