

मोगा, 9 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
स्थानीय चैंबर रोड स्थित केदारनाथ धर्मशाला में श्री रामायण प्रचर मंडल की ओर से 11 अप्रैल को प्रभु श्री राम जी का रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस भजन संध्या का निमंत्रण कार्ड, मंडल के सदस्यों की और से विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन रमनदीप मित्तल व कांग्रेस की हलका इंचार्ज मालविका सूद सच्चर को दिया गया।

नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन, रमनदीप मित्तल को निमंत्रण कार्ड भेंट करते, मण्डल सदस्य।

कांग्रेस की हलका इंचार्ज मालविका सूद को निमंत्रण कार्ड भेंट करते, मण्डल सदस्य।
इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार सिंगला, गोपाल कोटिया, अजय गर्ग व सुदामा पुरी उपस्थित थे। इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष पवन सिंगला व अजय गर्ग ने कहा कि समागम में भजन गायक सुखदेव सांवरा व भजन गायिका संध्या गर्ग मोगा वाले प्रभु श्री राम की महिमा का गुणगान करेंगी। इस भजन संध्या की तैयारियां जोरशोर से आरंभ करके पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। इस भजन संध्या में प्रभु श्री राम का दरबार आकर्षण का केन्द्र रहेगा।