

मोगा, 16 अप्रैल (मुनीश जिन्दल/ अशोक मौर्या)
शहर के कोटकपूरा बाईपास पर स्थित श्री सालासर धाम मंदिर कमेटी की ओर से 1 व 2 मई को मंदिर में करवाए जा रहे समागम का निमंत्रण कार्ड विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा को भेंट किया गया। इस मौके पर आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर जैन, सालासर धाम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनदीप कड़वल, राजीव बांसल, हर्ष बांसल, अवतार सिंह, राजीव टांगड़ी, वैभव सिंगला आदि पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर सालासर धाम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनदीप कड़वल, राजीव बांसल ने कहा कि 1 मई को मोगा में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा 2 मई को मंदिर में सांय को बाला जी महाराज का भव्य संकीर्तन होगा। जिसकी तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी गई है। समागम के दौरान, लंगर का प्रसाद, अटूट वितरित किया जाएगा। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने मंदिर कमेटी को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया।